गांधीसागर बांध पूरी तरह सुरक्षित : त्रिवेदी

मध्यप्रदेश के मंदसौर में गांधीसागर बांध क्षेत्र के प्रभारी ने गरोठ-भानपुरा से लगे गांधीसागर बांध में पानी की आवक जरुर ज्यादा है, लेकिन बांध पूरी तरह सुरक्षित है;

Update: 2019-09-15 23:14 GMT

मंदसौर। मध्यप्रदेश के मंदसौर में गांधीसागर बांध क्षेत्र के प्रभारी ने गरोठ-भानपुरा से लगे गांधीसागर बांध में पानी की आवक जरुर ज्यादा है, लेकिन बांध पूरी तरह सुरक्षित है।

जल संसाधन गांधीसागर बांध क्षेत्र के प्रभारी एवं अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओ) एमएल त्रिवेदी ने लोगों से अपील किया है कि गांधीसागर बांध को लेकर अफवाह पर ध्यान नहीं दें। उन्होंने कहा है कि वर्तमान में गांधीसागर में पानी की आवक जरूर ज्यादा है, लेकिन फिलहाल बांध पूरी तरह सुरक्षित है।

उन्होंने बताया कि गांधीसागर बांध की पूर्ण भराव क्षमता का स्तर 1312 फीट है और पानी की आवक लगातार हो रही है। इस बांध के सभी 19 गेट खोल दिए गए है। बांध से फिलहाल 5 लाख क्यूसैक पानी छोड़ रहे है।

उन्होंने बताया कि बांध के पॉवर हाउस और स्टीम पाल पर आंशिक नुकसान हुआ है।

उन्होंने बताया कि बांध में पानी की आवक को देखते हुए कैचमेंट के सभी 50 गांव को अलर्ट कर दिया है तथा गांधीसागर बांध तक आवाजाही एहतियात के तौर पर बंद की गई है।

Full View

Tags:    

Similar News