गांधी जयंती व स्वच्छ भारत शपथ समारोह मनाया गया

अन्तरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा समिति व वर्ड ब्राह्मण आर्गेनाईजेशन के सयुक्त तत्वावधान में 2 अक्टूबर सोमवार को चेयरमैन हॉल, कोंस्टीटूशन क्लब में स्वच्छ भारत शपथ समारोह मनाया गया;

Update: 2017-10-03 13:24 GMT

नई दिल्ली। अन्तरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा समिति व वर्ड ब्राह्मण आर्गेनाईजेशन के सयुक्त तत्वावधान में 2 अक्टूबर सोमवार को चेयरमैन हॉल, कोंस्टीटूशन क्लब, रफी मार्ग नई दिल्ली में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जन्म महोत्सव एवं स्वच्छ भारत शपथ समारोह मनाया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राजकुमार सैनी सांसद लोक सभा ने भाग लेकर अपने विचार प्रकट किए। उन्होंने कहा कि आज आजादी के 70 वर्षो के बाद भी हम अंग्रेजों द्वारा थोपी गई व्यवस्थाओं को आज भी ढो रहे हैं।

जबिक हमें देश कि जनता के प्रति जवाबदेह होना चाहिए व सम्पूर्ण आबादी को 100  फीसद रिजर्वेशन देना चाहिए ताकि जातिगत आरक्षण की आग को बुझाया जा सके।  इस अवसर पर चौ. जमशेद आलम चेयरमैन आईएचआरपीसी ने कहा कि जिस प्रकार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी कि सच्ची लगन त्याग व अहिंसा से भारत को आजादी मिली उसी प्रकार यदि प्रत्येक भारतवासी इसी प्रकार आज स्वच्छ भारत के लिए सच्ची निष्ठा व लगन से कोशिश करे तो हम माननीय प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी  के स्वच्छ भारत के सपने को साकार कर सकते हैं। योगाचार स्वामी अजय महाराज ने कहा कि आज भारत हर दिशा में आगे बढ़ रहा है किन्तु जगह-जगह फैले कूड़े कचरे के ढेर हमारी छवि को धूमिल करने का काम कर रहे हैं।

इस अवसर पर गणी राजेंद्र विजय महाराज विश्व शांति के अग्रदूत राष्ट्रीय संत का सानिघ्य प्राप्त रहा व बल्लभा चार्य महाराज योग एवं आध्यात्मिक अनुसन्धान ट्रस्ट, महामंडलेश्वर प्रज्ञा नन्द गिरी महाराज जूना अखाड़ा, आचार्य गोरी शंकराचार्य महाराज नेपाल, आचार्य शैलेश तिवारी, शत्रुघन सिंह चौहान, राजेश सिंह आईएएस, डॉ.कमल टावरी आईएएस ने भी अपने विचार प्रकट किए। मंच संचालन नरेंद्र शर्मा ने किया।

Full View

Tags:    

Similar News