गेमचू ने तोड़ा अपना कोर्स रिकॉर्ड, बेलिहू का खिताब बरकरार

 इथोपिया की सेहाये गेमचू ने भारतीय जमीन पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन में आज महिला वर्ग में अपना कोर्स रिकॉर्ड तोड़ दिया

Update: 2019-10-20 17:30 GMT

नयी दिल्ली। इथोपिया की सेहाये गेमचू ने भारतीय जमीन पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन में आज महिला वर्ग में अपना कोर्स रिकॉर्ड तोड़ दिया जबकि इथोपिया के ही एंडमलॉक बेलिहु ने पुरुष वर्ग में अपना खिताब बरकरार रखा।

गेमचू ने यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से शुरू हुई इस रेस में 66.00 मिनट का समय लेकर 12 महीने पहले बनाये अपने रिकॉर्ड में 50 सेकंड का सुधार कर दिया। 21 वर्षीया गेमचू को इस जीत से 27 हजार का पुरस्कार मिला और इसके साथ ही कोर्स रिकॉर्ड तोड़ने पर उन्हें 10 हजार डॉलर का बोनस भी मिला।

महिला वर्ग में आखिरी पांच किलोमीटर में गेमचू और उनकी हमवतन येलामज़र्फ़ येहुला के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ। दोनों 15 किलोमीटर में 47.05 मिनट का समय निकाल चुकी थीं और लगने लगा था कि इस बार कोर्स रिकॉर्ड टूट जाएगा।

आखिरी किलोमीटर में येहुला आगे निकल चुकी थीं लेकिन गेमचू ने अंत में जबरदस्त फर्राटा लगाया और नया कोर्स रिकॉर्ड बनाने के साथ खिताब अपने नाम कर लिया। वह इस मैराथन में अपने खिताब का बचाव करने वाली दूसरी महिला एथलीट बन गयीं।

Full View

 

Tags:    

Similar News