गलवान घाटी हमारी हैः पीएम मोदी

पीएम मोदी लेह में जवानों को संबोधित कर रहे है ।;

Update: 2020-07-03 14:22 GMT

नई दिल्ली।  पीएम मोदी लेह में जवानों को संबोधित कर रहे है । उन्होंने कहा जवानों का निश्चय सागर से भी गहरा है। चट्टानों से भी मजबूत हैं जवानों की भुजाए। पीएम मोदी ने रामधारी सिंह दिनकर की पंक्तियों से वीरों को नमन किया। उन्होंने कहा मैं जवानों की जय और अभिनंदन करता हूं। जवानों के सिंहनाद से धरती जय-जयकार करती है। दुनिया ने जवानों की अदम्य वीरता को देखा है। गलवान घाटी हमारी है।

Full View

Tags:    

Similar News