​​​​​​​ रूहानी के शपथ ग्रहण समारोह में गडकरी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ईरान के नव निर्वाचित राष्ट्रपति हसन रूहानी के शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे;

Update: 2017-08-05 13:16 GMT

नयी दिल्ली। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ईरान के नव निर्वाचित राष्ट्रपति हसन रूहानी के शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। गडकरी ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि वह दो दिन की यात्रा पर ईरान की राजधानी तेहरान जा रहे हैं और रूहानी के शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

दूसरी बार ईरान के राष्ट्रपति चुने गए रूहानी का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को होना है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ईरान के साथ भारत के संबंध परंपरागत हैं। भारत और ईरान के बीच कई समानताएं हैं और इसलिए दोनों देश एक दूसरे का सम्मान करते हैं। दोनों देशों के बीच घनिष्ठ रिश्ते हैं और वह राष्ट्रपति रूहानी के शपथ ग्रहण समारोह में देश का प्रतिनिधि बनकर जा रहे हैं। 
 

Tags:    

Similar News