जी-20 का कोरोना पीड़ित गरीब देशों की मदद का फैसला सराहनीय: आईएमएफ/ विश्व बैंक
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) और विश्व बैंक समूह ने कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से पीड़ित दुनिया के गरीब देशों के लिए अस्थायी ऋण प्रदान करने के जी-20 समूह के फैसले का स्वागत किया
By : एजेंसी
Update: 2020-04-16 07:45 GMT
वाशिंगटन । अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) और विश्व बैंक समूह ने कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से पीड़ित दुनिया के गरीब देशों के लिए अस्थायी ऋण प्रदान करने के जी-20 समूह के फैसले का स्वागत किया है।
विश्व बैंक समूह के अध्यक्ष डेविड मैलाग और आईएमएफ के प्रबंध निदेशक क्रिस्टीना जॉर्जिवा ने बुधवार को एक संयुक्त बयान में कहा, “यह एक शक्तिशाली, तेजी से काम करने वाली पहल, दुनिया के गरीब देशो के लाखों लोगों के जीवन और आजीविका को सुरक्षित रखने में बहुत मदद करेगी।”
उन्होंने कहा, “हम इस ऋण पहल समर्थन करते है और हम गरीब देशों की मदद के लिए हर संभव कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”