जी 20 देश कोरोना पीड़ित देशों के लिये निर्यात शुल्क में कटौती करे-विश्व बैंक

 विश्व बैंक में विकास नीति और साझेदारी की प्रबंध निदेशक मारी एल्का पंगेस्टु ने कहा कि जी 20 देशों के समूह को कोविड-19 महामारी से पीड़ित गरीब देशों को निर्यात किये;

Update: 2020-03-31 10:18 GMT

वाशिंगटन ।  विश्व बैंक में विकास नीति और साझेदारी की प्रबंध निदेशक मारी एल्का पंगेस्टु ने कहा कि जी 20 देशों के समूह को कोरोना वायरस(कोविड-19) महामारी से पीड़ित गरीब देशों को निर्यात किये जाने वाले उत्पादों के शुल्क में कटौती करने का आग्रह किया।

सदस्यों के व्यापार मंत्रियों की सोमवार को अप्रत्यक्ष बैठक में सुश्री पंगेस्टु ने कहा, “कोविड-19 पीडित देशों को निर्यात की जाने वाले भोजन और अन्य बुनियादी वस्तुओं पर शुल्क को अस्थाई रुप से समाप्त करने या उसमें कटौती करनी चाहिए।”

उन्होंने जी 20 राष्ट्रों से महत्वपूर्ण चिकित्सा आपूर्ति, खाद्य या अन्य प्रमुख उत्पादों पर नए निर्यात प्रतिबंध लगाने से परहेज करने का भी आग्रह किया।

विश्व स्वास्थ्य संगठन कोरोना वायरस को वैश्विक महामारी घोषित कर चुका है। दुनियाभर में अब तक करीब 37000 लाेगों की इससे मौत हो चुकी है और कम से कम 775000 लोग संक्रमित है। 

Full View

Tags:    

Similar News