आपदा प्रबंधन पर वैश्विक गठबंधन में शामिल हों जी -20 देश : प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-20 देशों से आपदा रोधी बुनियादी ढांचे पर अंतरराष्ट्रीय गठबंधन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया ।

Update: 2019-06-29 13:24 GMT

ओसाका । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-20 देशों से आपदा रोधी बुनियादी ढांचे पर अंतरराष्ट्रीय गठबंधन में शामिल होने तथा आपदाओं के बाद छोटे राष्ट्रो की मदद के लिए उनकी ओर से की गई विशेष पहल में शामिल होने के लिए आज आमंत्रित किया। 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया,“ मोदी ने जी 20 देशों को आपदा रोधी संरचना पर अंतरराष्ट्रीय गठबंधन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।”

PM @narendramodi laying special emphasis on building a disaster resilient future, invites G20 countries to join the International Coalition on Disaster Resilient Infrastructure. pic.twitter.com/0UIpjiYZmY

— Raveesh Kumar (@MEAIndia) June 29, 2019


 

प्रधानमंत्री ने जी 20 सत्र में ‘क्वालिटी इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट एंड डेवलपमेंट कोऑपरेशन’ विषय पर आयोजित गोष्ठी में कहा,“आपदा रोधी बुनियादी ढांचा न केवल विकास के लिए आवश्यक है, बल्कि प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए भी आवश्यक है। इस संबंध में मैं ब्यूनस आयर्स के जी 20 सम्मेलन तक अंतरराष्ट्रीय गठबंधन की आवश्यकता पर जोर देता हूं। मैं जी -20 देशों को इस गठबंधन में शामिल होने और उनके अनुभव और विशेषज्ञता को साझा करने के लिए आमंत्रित करता हूं।”

 मोदी और भारत सरकार इस नई वैश्विक पहल इस साल के अंत तक लॉन्च करने के इच्छुक हैं। विदेश सचिव विजय गोखले ने गुरुवार को जापानी समकक्ष शिंजो आबे के साथ  मोदी की द्विपक्षीय वार्ता के बाद इस आशय का संकेत दिया। उन्होंने कहा,“ इस बारे में सटीक विवरण स्पष्ट रूप से बाद में दिया जाएगा।”

 गोखले ने कहा,“इसके पीछे जरूरी सोच यह है कि हर बार जब कोई बड़ी आपदा आती है तो तत्काल राहत पहुंचाई जा सके तथा लोगों को जल्द से जल्द पुनर्वासित किया जा सके। जबकि ऐसे हादसों के बाद छोटे देशों, कमजोर देशों और विकासशील देशों में पुनर्वास के कामों को छोड़ दिया जाता है।”

विदेश सचिव ने कहा, “यह एक ऐसा स्थान है जो अभी तक किसी के द्वारा नहीं भरा गया है। यह संयुक्त राष्ट्र के संगठनों के साथ प्रतिस्पर्धा नहीं करता है जो राहत या पुनर्वास कार्याें में संलग्न हैं।”

 

Full View

Tags:    

Similar News