किसानों का पूरा ऋण माफ होना चाहिए : अशोक चव्हाण
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चव्हाण ने राज्य सरकार से किसानों का पूरा ऋण माफ करने की मांग की है
By : एजेंसी
Update: 2017-06-27 21:05 GMT
मुंबई। महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चव्हाण ने राज्य सरकार से किसानों का पूरा ऋण माफ करने की मांग की है।
राज्य सरकार द्वारा हाल ही में राज्य के किसानों का 34 हजार करोड़ रुपये ऋण माफ करने की घोषणा को नाकाफी बताया और कहा कि सिर्फ अंकगणित के जादू के अलावा कुछ भी नहीं।
श्री चव्हाण ने आज यहां संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि सरकार ने जो आंशिक ऋण माफी की घोषणा की है उससे किसानों को कोई वास्तविक लाभ नहीं मिलेगा।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और शिव सेना के संबंधों को देखते हुए राज्य में मध्यावधि चुनाव से इनकार नहीं किया जा सकता।