8 दिसंबर को रिलीज होगी 'फुकरे 2'

'पद्मावती' की रिलीज 1 दिसंबर को नहीं किए जाने की घोषणा के बाद 'फुकरे 2' अपनी पहले तय की गई तिथि 8 दिसबंर को ही रिलीज होगी;

Update: 2017-11-22 12:52 GMT

मुंबई।  'पद्मावती' की रिलीज 1 दिसंबर को नहीं किए जाने की घोषणा के बाद 'फुकरे 2' अपनी पहले तय की गई तिथि 8 दिसबंर को ही रिलीज होगी। एक्सेल एंटरटेंमेंट के रितेश सिधवानी ने कहा, "यह हमेशा से 8 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी।

यहां तक की टीजर में भी 8 को ही रिलीज की बात कही गई थी। लेकिन पद्मावती को 1 दिसंबर को रिलीज किए जाने की बात थी और हमें 2 सप्ताह के अंतराल की आवश्यकता थी, इसलिए इसकी रिलीज को आगे बढ़ा दिया गया था।

अब 1 दिसंबर को कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है, इसलिए हम अपनी पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार ही फिल्म रिलीज करेंगे।" 'फुकरे 2' वर्ष 2013 की सुपर हिट फिल्म 'फुकरे' का सीक्वल है।

Tags:    

Similar News