गोलीकांड में फरार शूटर गिरफ्त में

दिनांक 4.09.2017 की रात 8.15 बजे आरंग थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला ग्राम कुरुद में सरपंच पति के ऊपर अज्ञात दो शूटरों ने गोली दाग दिए, गोली दागते ही शूटर फरार हो गए;

Update: 2017-09-19 16:20 GMT

रायपुर। दिनांक 4.09.2017 की रात 8.15 बजे आरंग थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला ग्राम कुरुद में सरपंच पति के ऊपर अज्ञात दो शूटरों ने गोली दाग दिए, गोली दागते ही शूटर फरार हो गए। घटना के बाद सरपंच पति को ईलाज हेतु रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति अब खतरे से बाहर है।

स्थानीय पुलिस से यह मामला क्राइम ब्रांच को सौंपा गया जिसमें कुछ दिनों पहले मामले से जुड़े तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपी परस साहू पिता मंशासाहू 41 वर्ष ग्राम कुरुद, डोमन निषाद पिता परदेशी निषाद 25 वर्ष न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर, ललित बरवे उर्फ लियोन पिता स्व. भीमराव बरवे 18 वर्ष काशीनगर तेलीबांधा रायपुर उक्त घटना में संलिप्त एक आरोपी जिसने गोलियां बरसाई थी वह फरार था लगातार क्राइम ब्रंाच की टीम आरोपी की तलाश में लगा हुआ था। आरोपी गरियाबंद के अंदरूनी क्षेत्र में छूपकर रह रहा था। जिसकी जानकारी क्राइम ब्रांच को मुखबिर के द्वारा मिली, टीम ने क्षेत्र में घेरा बंदी कर आरोपी को ग्राम बासिन में धर दबोचा आरोपी का भूपेन्द्र कुमार धु्रव उर्फ आर्या ठाकुर पिता जवाहरलाल ठाकुर मूलत: भाटापारा का निवासी बताया जा रहा है जो फिलहाल पुरैना फोकट पारा थाना न्यू राजेन्द्र नगर में रह रहा था।

उक्त घटना में इस्तमाल किए हथियार के बारे में पुलिस ने आरोपी से जानना चाहा लेकिन आरोपी जुबां नहीं खोला रहा था पुलिस द्वारा उक्त आरोपी के ऊपर नाना प्रकार के दबाव बनाए जाने के बाद आरोपी ने हथियार तुमगांव ग्राम कुहरी में अपने रिश्तेदार के यहां छुपाने की बात कहीं। रिश्तेदार के यहां तलाशी के दौरान एक नगर पिस्टल व दो नग मैगजीन बरामद हुई। घटना में मुख्य किरदार निभाने वाला भूपेन्द्र धु्रव 2012 में न्यू राजेन्द्र नगर में हत्या के आरोप में बाल अपराधी का सजा काट चुका है। साथ ही वह फरार सुधा आरोपी बताया जा रहा है। Full View

Tags:    

Similar News