होडल में नकल रहित बोर्ड परीक्षा कराने के दावे फुस्स

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों द्वारा नकल नहीं किए जाने के दावों की परीक्षा के पहले ही दिन पोल खोल कर रखी दी;

Update: 2018-03-08 14:15 GMT

परीक्षा केंद्रों के बाहर लगी रही भीड़

होडल। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों द्वारा नकल नहीं किए जाने के दावों की परीक्षा के पहले ही दिन पोल खोल कर रखी दी। शहर के अधिकांश परीक्षा केंद्रों के आसपास नकल फैकने वालों एवं अभिभावकों की भीड़ लगी रही। 

कई परीक्षा केंद्रों के बाहर तो भीड़ के कारण घंटों तक जाम की स्थिती बनी रही जिसके कारण परीक्षा देने वाले छात्रों को काफी दूरी पैदल चलकर केंद्र तक पहुंचना पड़ा। शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षा केंद्र के अन्दर लगाई गई सूची स्पष्ट दिखाई नहीं देने के कारण छात्रों और उनके अभिभावकों को भारी मशक्कत करनी पड़ी। कोई युवक पैन से लिखकर तो कोई गाईड का पूरा पन्ना ही फाड़कर नकल फैंक रहा था। परीक्षा केंद्रों के बाहर से नकल फैंकने वालों ने भी अलग अलग तरीकों अपनाए। उप मंडल में नकल पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा पूरे दावें किए गए थे, जिसको लेकर विभागीय अधिकारियों द्वारा शपथ भी दिलवाई गई थी लेकिन बोर्ड की परीक्षा के पहले ही दिन नकल फैंकने वालों ने प्रशासन के दावों की हवा निकालकर रख दी।  

नकल फैंकने वालों और पुलिस के बीच लुकाछिपी का खेल पूरा दिन चलता रहा। परीक्षा केंद्रों के आसपास झुड बनाकर खड़े छात्रों के अभिभावक पुलिस के सायरन को सुनते ही दूर भागते रहे और पुलिस जाने के बाद फिर वही स्थिती बन जाती। परीक्षा केंद्रों पर पेपर शुरू होते ही नकल फैंकने वालों का जमघट लगना शुरू हो गया। हालांकि जिला प्रशासन द्वारा परीक्षाओं को देखते हुए धारा 144 लगाई गई, लेकिन उसके बावजूद भी नकल फैंकने वालों के हौंसले बुलंद रहे। 

उधर इस बारे में थाना  प्रभारी संतोष कुमार का कहना है कि पुलिस ने इस मामले में गांव सौनहद निवासी सुरेंद्र, मीत्रोल निवासी नरेश, खाम्बी निवासी हरीओम व होडल निवासी प्रेम सागर को गिरफ्तार किया है। 

Tags:    

Similar News