आज से ‘अटल कलश यात्रा’, पीएम मोदी और अमित शाह ने अध्यक्षों को सौंपे कलश

 भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिवंगत नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए पार्टी की ओर से सभी राज्यों में ‘अटल कलश यात्रा’ निकाली जा रही है

Update: 2018-08-22 12:57 GMT

नयी दिल्ली।  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिवंगत नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए पार्टी की ओर से सभी राज्यों में ‘अटल कलश यात्रा’ निकाली जा रही है।

इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने आज अशोक रोड स्थित भाजपा के पुराने मुख्यालय में सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों को अस्थि कलश सौंपे। इस दौरान मंच पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी मौजूद रहीं। इनको साथ-साथ इस मौके पर अटलजी की दत्तक बेटी नमिता कौल भट्टाचार्य भी मौजूद रहीं। 

LIVE : PM Shri @narendramodi and Shri @AmitShah will distribute Asthi Kalash of Late Shri Atal Bihari Vajpayee ji to all the State Presidents. https://t.co/XoWwPieH8z

— BJP (@BJP4India) August 22, 2018


 

प्रधानमंत्री श्री @narendramodi, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @AmitShah, गृह मंत्री श्री @rajnathsingh, विदेश मंत्री श्रीमती @SushmaSwaraj ने सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों को स्वर्गीय श्री वाजपेयी जी का अस्थि कलश सौंपी। #AtaljiAmarRahen https://t.co/ujPr0qStg6 pic.twitter.com/APjVFvcheu

— BJP (@BJP4India) August 22, 2018


 

‘अटल कलश यात्रा’ के तहत सभी प्रदेश अध्यक्ष इन कलश को अपने राज्यों में ले जाएंगे, जहां अस्थि यात्राएं निकाली जाएंगी और श्रद्धांजलि सभाएं की जाएंगी।  जिसके बाद राज्यों की प्रमुख नदियों में उनकी अस्थियां प्रवाहित की जाएंगी।  यूपी की सभी नदियों में अटल जी की अस्थिां विसर्जित की जाएंगी। इसके अलावा उत्तराखंड की चार नदियों में भी अस्थियां विसर्जित की जाएंगी। 

LIVE : PM Shri @narendramodi and Shri @AmitShah will distribute Asthi Kalash of Late Shri Atal Bihari Vajpayee ji to all the State Presidents. https://t.co/XoWwPieH8z

— BJP (@BJP4India) August 22, 2018


 

आपको बता दें कि इससे पहले अटलजी की अस्थियों को उनकी दत्तक बेटी नमिता कौल भट्टाचार्य ने 19 अगस्त को हरिद्वार में प्रवाहित किया था। 

Full View

Tags:    

Similar News