आधार से पैन को 31 दिसंबर तक जोड़ सकेंगे
सरकार ने गुरुवार को आधार से पैन कार्ड को जोड़ने की समय सीमा को चार महीने बढ़ाकर 31 दिसंबर 2017 कर दिया;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-31 22:07 GMT
नई दिल्ली। सरकार ने गुरुवार को आधार से पैन कार्ड को जोड़ने की समय सीमा को चार महीने बढ़ाकर 31 दिसंबर 2017 कर दिया। एक आधिकारिक बयान में कहा गया, "आधार को पैन से जोड़ने का कार्य 31 अगस्त 2017 तक किया जाना था। लेकिन, अब आधार से पैन को जोड़ने की तारीख को बढ़ाकर 31 दिसंबर, 2017 कर दिया गया है।"
बयान में कहा गया कि सभी आयकर दाता जो अपने आयकर रिटर्न 30 सितंबर 2017 तक भरने के लिए जिम्मेदार हैं, उनके लिए आयकर रिटर्न भरने व आयकर अधिनियम 1961 के तहत निर्धारित विभिन्न रिपोर्टों को दाखिल करने की 'नियत तिथि' को 30 सितंबर 2017 से बढ़ाकर 31 अक्टूबर 2017 किया गया है।