हरियाणा में चलेगा खुले में शौच से आजादी अभियान
हरियाणा विकास एवं पंचायत विभाग ने स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के तहत आगामी 9 अगस्त से 15 अगस्त, 2017 के दौरान खुले में शौच से आजादी या खुले में शौचमुक्त का एक सप्ताह का अभियान आयोजित का निर्णय लिया है;
चण्डीगढ। हरियाणा विकास एवं पंचायत विभाग ने स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के तहत आगामी 9 अगस्त से 15 अगस्त, 2017 के दौरान खुले में शौच से आजादी या खुले में शौचमुक्त का एक सप्ताह का अभियान आयोजित का निर्णय लिया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए हरियाणा विकास एवं पंचायत विभाग के एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस एक सप्ताह के अभियान के दौरान सभी जिलों में लोगों को जागरूक करने के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें रैलियां, मानव श्रृंखला, ओडीएफ विजेताओं को शामिल करते हुए खुले में शौच मुक्त के बारे में जानकारी देना, ओपिनियन लीडर्स, युवा, महिलाएं, बच्चों इत्यादि शामिल है। उन्होंने कहा कि विशेष कार्यक्रम जिला, तालुका और खंड स्तर पर आयोजित किए जाएंगें जिनमें स्थानीय स्वच्छ विजेताओं की फिल्म, सफल कहानियों का प्रचार प्रसार जागरूकता लाने के लिए समुदायों के बीच किया जाएगा। स्वच्छता विषय के ऊपर युवाओं और स्कूली छात्रों के लिए भाषण, क्वीज, खेल गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों में राजनेताओं, प्रसिद्ध व्यक्तियों और स्थानीय जाने माने लोगों को भी शामिल किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए जैसे कि रैलियां, मानव श्रृंखला, ओडीएफ विजेताओं को शामिल करते हुए खुले में शौच मुक्त के बारे में जानकारी देना, ओपिनियन लीडर्स, युवा, महिलाएं, बच्चों के लिए जिला स्तर पर9 अगस्त, 2017 को कार्यक्रम आयोजित होंगें। उन्होंने कहा कि ओडीएफ और ग्राम पंचायतों की गतिविधियों में व्यवहार बदलाव के लिए सामुदायिक बैठकें, भागीदारी ग्रामीण मूल्यांकन, सोशल मैपिंग इत्यादि का सतत सुनिश्चित करने के कार्यक्रम 10 अगस्त, 2017को होंगें।
प्रवक्ता ने बताया कि 11 अगस्त, 2017 को ओडीएफ की सतत भागीदारी पर ग्राम सभा बैठक और एसएलडब्लयूएम तथा सफल कहानी पर वीडियो प्रस्तुति का कार्यक्रम होगा। उन्होंने बताया कि 12 अगस्त, 2017 को वर्तमान निगरानी समितियों के संचालन और सुदृढ़ीकरण जिनमें महिलाएं, युवा और बच्चों की ग्राम स्वच्छता समिति गठित हैं, का कार्यक्रम होगा। प्रवक्ता ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर और स्कूल स्तर पर आयोजित होने वाली गतिविधियों में शौच के बाद हाथों की सफाई का प्रदर्षन, सुरक्षित स्टोरेज और आंगनवाड़ी केन्द्रों और स्कूलों में पेयजल के रख-रखाव इत्यादि के प्रदर्षन के कार्यक्रम शामिल है।
उन्होंने बताया कि 13 अगस्त, 2017 को स्कूलों में स्वच्छता पर भाषण, प्रष्नोत्तरी, नारा लिखित प्रतियोगिता होगी। उन्होंने बताया कि 14अगस्त, 2017को पारस्परिक संपर्क और ओडीएफ प्लस के लिए जागरण तथा सामान्य व तकनीकी जानकारी के साथ ब्रोषर, पुस्तिका, पुस्तिकाएं वितरित की जाएगी। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त, 2017 को जिला और खंड स्तर पर प्रदर्शनी, स्वच्छता पर झांकी का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।