ढोलपिट्टा में आदिवासियों को बांटे गये नि:शुल्क सब्जियों के बीज
सुदूर वनांचल में बसे छुईखदान ब्लॉक के देवपुरा घाट के समीप ग्राम ढोलपिट्टा में आदिवासियों को नि:शुल्क सब्जियों के बीज वितरित किये गये;
राजनांदगांव । सुदूर वनांचल में बसे छुईखदान ब्लॉक के देवपुरा घाट के समीप ग्राम ढोलपिट्टा में आदिवासियों को नि:शुल्क सब्जियों के बीज वितरित किये गये। जानकारी अनुसार राष्ट्रीय बागवानी मिशन के अंतर्गत उद्यानिकी विभाग के संयोजन में ग्राम ढोलपिट्टा में कार्यक्रम आयोजित कर बीजों का वितरण किया गया।
इस अवसर पर जनपद पंचायत छुईखदान के कृषि स्थाई समिति के सभापति संतू धरमगढ़े बतौर अतिथि उपस्थित थे जिन्होंने आदिवासी समुदाय के बैगा कृषकों को नि:शुल्क भिंडी एवं धनिया सहित अन्य बीज वितरित किये। श्री धरमगढ़े ने बताया कि ग्राम ढोलपिट्टा को विशेष विकास योजना के अंतर्गत शामिल किया गया है।
आदिवासी बहुल पिछड़े क्षेत्रों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह विशेष योजनाओं के तहत अंतिम व्यक्ति तक विकास की धारा पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। इसी क्रम में आवास योजना, स्मार्ट कार्ड, उज्जवला और सुजला योजना का संचालन किया जा रहा है जिसकी जानकारी आदिवासियों को दी गई।
इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व सरपंच किशुन चंदेल, धुरवा राम, जांगड़े, कौशिक व पटेल सहित उद्यानिकी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं ग्रामीण मौजूद थे।