सीएम गहलोत के जन्मदिन पर शुरु होगा राजस्थान में नि:शुल्क टीकाकरण
राजस्थान के मुख्यमंत्री तथा राजीव गांधी स्टडी सर्किल (आरजीएससी) के अशोक गहलोत के जन्मदिन के अवसर पर सोमवार को ऑनलाइन संगोष्ठी सिसको वेबेक्स पर आयोजित की जाएगी;
By : एजेंसी
Update: 2021-05-02 18:08 GMT
बीकानेर। राजस्थान के मुख्यमंत्री तथा राजीव गांधी स्टडी सर्किल (आरजीएससी) के अशोक गहलोत के जन्मदिन के अवसर पर सोमवार को ऑनलाइन संगोष्ठी सिसको वेबेक्स पर आयोजित की जाएगी।
कार्यक्रम संयोजक डॉ बिठल बिस्सा ने बताया कि इस दौरान 18 से 45 वर्ष आयुवर्ग के युवाओं के लिए नि:शुल्क कोविड टीकाकरण के लिए वित्तीय सहयोग संकल्प अभियान का शुभारंभ होगा। कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री डॉ बी डी कल्ला, उच्च शिक्षा मंत्री भँवर सिंह भाटी, तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ सुभाष गर्ग भी भागीदारी निभाएंगे।
अध्यक्षता आरजीएससी के राष्ट्रीय प्रभारी डॉ सतीश कुमार करेंगे।