सम-विषम के दौरान डीटीसी बसों में फ्री यात्रा

सम-विषम योजना के दौरान लोगों को दिल्ली परिवहन निगम और उसके अधीन चलने वाली कलस्टर बसों में मुफ्त यात्रा सुविधा देने की घोषणा की है।;

Update: 2017-11-10 16:26 GMT

नयी दिल्ली। दिल्ली सरकार ने राजधानी में खतरनाक प्रदूषण को नियंत्रित करने के उद्देश्य से 13 से 17 नवम्बर तक चौपहिया वाहनों की सम-विषम योजना के दौरान लोगों को दिल्ली परिवहन निगम और उसके अधीन चलने वाली कलस्टर बसों में मुफ्त यात्रा सुविधा देने की घोषणा की है।

परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने आज कहा कि यह कदम इसलिये उठाया गया है कि लोग ज्यादा से ज्यादा सार्वजनिक परिवहन इस्तेमाल करें। 

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि सरकार का यह फैसला लोगों को सार्वजनिक परिवहन इस्तेमाल करने के लिये प्रोत्साहित करेगा । 

सरकार की ऑड-ईवन योजना को लेकर राष्ट्रीय हरित अधिकरण(एनजीटी) ने सवाल उठाये हैं और आज इस पर सुनवाई करते हुए पिछले दो योजनाओं के तहत इससे प्रदूषण कम होने का आधार पेश करने को कहा है। अधिकरण ने कहा है कि इस योजना को ऐसे लागू नहीं किया जा सकता और वह इस पर रोक भी लगा सकता है। मामले की सुनवाई कल भी जारी रहेगी । 
 

Tags:    

Similar News