पुलिस कर्मियों के लिए लगाया निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

 दिल्ली पुलिस कर्मियों के लिए आज एक नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन हौजखास पुलिस थाने में किया गया;

Update: 2017-11-09 13:40 GMT

नई दिल्ली।  दिल्ली पुलिस कर्मियों के लिए आज एक नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन हौजखास पुलिस थाने में किया गया। आज थाने मे लगभग 200 पुलिसकर्मियों का फुल बॉडी चेक-उप (पूर्ण स्वास्थ्य की जांच) किया गया और उनके सामान्य और आधुनिक टेस्ट किये गए जिसमे हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर फास्टिंग, यूरिया, एस.जी.पी.टी, कोलेस्ट्रॉल, पैप स्मीयर, यूरिन आर/एम, ब्लड प्रेशर और इीसीजी आदि परीक्षण शामिल थे।

हौजखास पुलिस थाना प्रमुख सतीश शर्मा ने बताया कि इस तरह की पहल के लिए हम इनका आभार व्यक्त करते है, यह बेहद ही सराहनीय पहल है। हम सभी दिन रात ड्यूटी करते है, समय का पता ही नहीं चलता और इस व्यस्तता के कारण हमको कभी- कभी कुछ परेशानियां भी होती हैं।

अगर हम इसी तरह से अपने स्वास्थ की नियमित जांच कराते रहे तो भविष्य मे आने वाली बड़ी परेशानियों से बचा जा सकता है। 
आयोजन के बारे में बताते हुए लाइफलाइन लेबोरेटरी की सह संस्थापक डॉक्टर आशा भटनागर ने कहा कि, दिल्ली पुलिस दिन-रात हम सबकी सुरक्षा और सेवा मे तत्पर रहती है बिना कोई छुट्टी लिए, सर्दी, गर्मी या हो बरसात हर मौसम मे ये सम्मानित लोग बिना अपनी सेफ्टी और स्वास्थ की परवाह किये। 

समाज के नागरिक और संस्था होने के नाते हमारी यह जिम्मेदारी बनती है की पुलिस हमारी रक्षा करती है तो हम उसके स्वास्थ की सुरक्षा करें।

Full View
 

Tags:    

Similar News