रोटरी क्लब ग्रीन की तरफ से लगाया गया निःशुल्क नेत्र जांच शिविर
रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा आर्य समाज मंदिर सूरजपुर में निशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया
ग्रेटर नोएडा। रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा आर्य समाज मंदिर सूरजपुर में निशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 274 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया जांच के दौरान 54 लोगों को मोतियाबिंद चिह्नित हुआ।
क्लब द्वारा आई केयर हॉस्पिटल नोएडा के सहयोग से मोतियाबिंद के ऑपरेशन भी निःशुल्क कराये जायेंगे। शिविर में आँख दिखाने वाले लोगों में से 160 लोगों की नजदीक की आँख कमजोर मिली, जिन्हें क्लब के सौजन्य से चश्मे भेंट किये गये। क्लब द्वारा उपलब्ध कराये गये।
कुछ लोगों को पानी आने, कुछ को ड्राइनेश, कुछ को खुजली व अन्य दिक्कते थी। सभी को दवाइयां प्रदान की गयी। शिविर में मूलचन्द प्रधान का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष विजय शर्मा, एम.पी. सिंह, सौरभ बंसल, प्रवीण गर्ग, विनोद कसाना, के.के. शर्मा, अमित राठी, शैलेश वाष्णेय व केशव शर्मा आदि रोटेरियन उपस्थित रहे।