स्कूलों में कैरियर गाइडेंस की मुफ्त पुस्तकें बांटी जाएंगी
पंजाब के जालंधर जिले में विद्यार्थियों को अपने सही कैरियर का चुनाव करने में सहायता करने के उद्देश्य से जिले के 448 स्कूलों में कैरियर गाइडेंस की लगभग पांच हजार पुस्तकें मुफ्त वितरित की जाएंगी।;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-02 16:54 GMT
जालंधर। पंजाब के जालंधर जिले में विद्यार्थियों को अपने सही कैरियर का चुनाव करने में सहायता करने के उद्देश्य से जिले के 448 स्कूलों में कैरियर गाइडेंस की लगभग पांच हजार पुस्तकें मुफ्त वितरित की जाएंगी।
जिला उपायुक्त वरिन्दर कुमार शर्मा ने आज शिक्षा विभाग को कैरियर गाइडेंस किताब ‘दिशा’ की पुस्तकें सौंपते हुए कहा कि इस पुस्तक में अलग-अलग विषय के विशेषज्ञों ने विस्तृत जानकारी दी है।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण पृष्ठभूमि वाले ज़्यादातर विद्यार्थी अपने कैरियर का चुनाव नहीं कर पाते है जिसके कारण उनको सही दिशा नहीं मिल पाती। यह किताब उन विद्यार्थियों के लिए बहुत लाभदायक सिद्ध होगी।