जमीन सौदे में धोखाधड़ी, 2 गिरफ्तार
आरोपियों ने रकम लिए जाने की शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया;
बलौदाबाज़ार। अनावेदकों द्वारा एक ही भूमि का सौदा तीन व्यक्तियों से किया जाकर नगद रकम प्राप्त कर भूमि किसी को नहीं बेची। आरोपियों ने रकम लिए जाने की शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना में आरोप सबूत पाए जाने पर आरोपी मनोज साहू को बिरगांव रायपुर से तथा गोवर्धन साहू को दोंदे खुर्द रायपुर से हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमांड हेतु न्यायालय बलौदाबाजार में पेश किया गया ।
अनावेदक आरोपी रायपुर में जाकर किराये के मकान में रहने लगे । प्रकरण में कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार प्रशांत अग्रवाल द्वारा संंज्ञान में लेकर दिए गये आदेश तथा अति.पुलिस अधीक्षक ध्रुव एवं एस.डी.ओ.(पी) बलौदाबाजार जोशी द्वारा दिए गये दिशा निर्देशन पर निरीक्षक के.के.कुशवाहा थाना प्रभारी पलारी द्वारा सहा.उप नरी. आर.बी.सिंह,संजीव राजपूत व प्रधान आरक्षक समीर शुक्ला से स्वयं के मार्गदर्शन में कार्यवाही की गयी ।
सेवकराम साहू निवासी दतान ने वर्ष 2017 में शिकायत दी गयी की अनावेदक मनोज साहू एवं गोवर्धन साहू जो उसके भतीजे हैं अपनी ग्राम दतान (प) स्थित ब्यारा भूमि का सौदा उससे कर बयाना बतौर नगदी रकम प्राप्त कर एक इकरारनामा लेख कराया गया पश्चात उसी भूमि का सौदा दतान (प) के ही निवासी चन्द्र भूषण साहू से कर इकरारनामा निष्पादित कर बयाना में नगदी रकम ली गयी तथा पुन: उसी भूमि का सौदा रायपुर निवासी अशरफ खान नामक व्यक्ति से किया जाकर अनावेदकों द्वारा उसे भी इकरारनामा लेख कर बयाने में नगदी रकम ली गयी ।