राजकोट में कनाडा का वीजा दिलवाने के नाम पर धोखाधड़ी
गुजरात में राजकोट तालुका क्षेत्र में कनाडा का वीजा दिलवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है;
By : एजेंसी
Update: 2021-03-11 18:16 GMT
राजकोट। गुजरात में राजकोट तालुका क्षेत्र में कनाडा का वीजा दिलवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है।
पुलिस ने बताया कि लाभदीप सोसायटी शेरी 3 निवासी परेशभाई बा. वीसपरा (23) ने आज मामला दर्ज करवाया है कि पंजाब निवासी अमरदीपसींग मो. ने कनाडा का वीजा दिलवाने का कह कर जून 2018 से फरवरी 2019 के दौरान अलग-अलग बहाने बताकर परेश से 2,14,798 रुपये आर.टी.जी.एस से लेकर ठगी की है और वीजा बनवा कर नहीं दिया है।
पुलिस ने मामला दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।