जमीन के फर्जी कागजात तैयार कर महिला पुलिस कर्मी से की धोखाधड़ी

किसी दूसरे की जमीन के फर्जी कागजात तैयार कराकर जमीन को महिला पुलिस कर्मी को बेच कर उससे लाखों रुपए हड़पने का मामला प्रकाश में आया है......;

Update: 2017-06-19 12:11 GMT

पलवल। किसी दूसरे की जमीन के फर्जी कागजात तैयार कराकर जमीन को महिला पुलिस कर्मी को बेच कर उससे लाखों रुपए हड़पने का मामला प्रकाश में आया है। कैंप थाना पुलिस ने पीड़ित महिला पुलिस कर्मी की शिकायत पर नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

थाना प्रभारी संतोष कुमार के अनुसार पलवल के कल्याण इंकलेव निवासी वीरवती पत्नी महेशचंद ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह दिल्ली पुलिस में कार्यरत है। 

पीड़ित ने पलवल के सेक्टर-2 निवासी हरभजन से 84.44 स्क्वेअर जमीन 8 लाख 20 हजार रुपए में खरीदी थी। जिसकी सारी पेमेंट पीड़िता ने हरभजन को दे दी थी। कुछ दिन बाद में पता चला कि खरीदी हुई जमीन किसी दूसरे व्यक्ति है और हरभजन ने जमीन के फर्जी कागजा तैयार कर पीड़ित के साथ धोखाधड़ी की है।

पीड़ित का आरोप है कि जब वह हरभजन से अपनी रकम को वापिस मांगती है तो वह उसे जान से मारने की धमकी देता है। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़ित महिला पुलिस कर्मी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।

Tags:    

Similar News