फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगने वाले बिहार से हुए गिरफ्तार

फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाले अंतर्राज्यीय ठग गिरोह को साइबर पुलिस ने बिहार जाकर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। गिरफ्तार कर लिया है;

Update: 2020-12-23 07:52 GMT

रायपुर।  फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाले अंतर्राज्यीय ठग गिरोह को साइबर पुलिस ने बिहार जाकर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। गिरफ्तार कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंगेली जिले के फास्टरपुर थाने में 23 नवंबर को अशोक कुमार यादव ने अज्ञात ठगों के खिलाफ बैंक ग्राहक सेवा केंद्र  कियोस्क  के नाम पर भारत सरकार के फर्जी वेबसाइट बनाकर उसके साथ 1 लाख 16 हजार रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता के देखते हुए डीजी ने पड़ताल का जिम्मा राज्य साइबर पुलिस को सौंपा था। इसके बाद पुलिस ने अलग.अलग बिंदुओं पर जांच में ठगों की तलाश में लगी रही।

मामले की पड़ताल करने साइबर डीएसपी अभिषेक केसरी के नेतृत्व में नौ सदस्यीय साइबर पुलिस का गठन किया गया। इसके बाद लिंक और बेवसाइट के ट्रेस करने पर ठगों के बिहार में होने का पता चला। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ठगों के ठिकाने की तलाश की और अपनी पहचान छुपाकर कल देर रात बिहार के नवादा निवासी अंजली कुमारीए गुलशन कुमार तांतीए सुरेंद्र कुमार ऊर्फ आयूष तथा नालंदा निवासी संजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।

Full View

Tags:    

Similar News