देशव्यापी नये क्वारंटीन की योजना को फ्रांस ने किया खारिज

फ्रांस ने देशव्यापी अथवा कुछ क्षेत्रों में नये क्वारंटीन की योजना को खारिज किया है , लेकिन आवश्यकता के अनुरूप वांछित इलाकों में कर्फ्यू बढाये जाने पर जोर दिया है;

Update: 2020-12-30 11:07 GMT

पेरिस । फ्रांस ने देशव्यापी अथवा कुछ क्षेत्रों में नये क्वारंटीन की योजना को खारिज किया है , लेकिन आवश्यकता के अनुरूप वांछित इलाकों में कर्फ्यू बढाये जाने पर जोर दिया है।

स्वास्थ्य मंत्री ओलिवियर वेरान ने फ्रांस 2 टीवी चैनल से कहा कि फिलहाल नये क्वारंटीन उपायों का विचार नहीं है। उन्होंने कहा, “ हमने ‘सेल्फ-क्वारंटीन’ की अवधारणा को खारिज किया है। मौजूदा परिस्थिति में हम ‘सेल्फ-क्वारंटीन’ की व्यवस्था को स्थानीय स्तर पर लागू करने के पक्ष में नहीं हैं। हमने आवश्यकता पड़ने पर कर्फ्यू बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है , जो रात 20.00 बजे के बजाय 19.00 बजे से शुरू होगा।”

फ्रांस में क्वारंटीन पहली बार मार्च से लागू किया गया , जो दो महीने तक रहा। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान 30 अक्टूबर से क्वारंटीन का दूसरा चरण शुरू किया गया था। बाद में 15 दिसम्बर से इसके स्थान पर राज 20.00 बजे से सुबह 06.00 बजे तक कर्फ्यू लागू किया गया।

फ्रांस में कोरोना संक्रमण के अब तक 2631110 मामले सामने आये हैं जबकि 64,204 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

Tags:    

Similar News