जैश सरगना मसूद अजहर पर फ्रांस की बड़ी कार्रवाई, जब्त होगी सभी संपत्तियां

फ्रांस सरकार द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि फ्रांस मसूद अजहर को यूरोपियन यूनियन की आतंकवादी सूची में शामिल करने को लेकर बात करेगा;

Update: 2019-03-15 19:37 GMT

नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र जैश सरगना मसूद अजहर पर बैन लगाने और वैश्विक आतंकी घोषित करने के प्रस्ताव पर चीन ने विटो किया था जिसके बाद फ्रांस ने जैश के आतंकीवादी संगठन पर खुद से कार्यवाई करने का फैसला कर लिया है।

फ्रांस ने अब एक्शन लेते हुए जैश सरगना मसूद अजहर की संपत्ति को जब्त करने का फैसला किया है।

जैश आतंकवादी संगठन के खिलाफ फ्रांस की यह सबसे बड़ी कार्यवाई मानी जा रही है।

जैश के सरगना मसूद के पक्ष में चीन का विटो प्रयोग का आलोचना अमेरिका समेत कई दशों ने की थी।

पाकिस्तान पर भी आतंकवादी मसूद अजहर पर कार्रवाई को लेकर जबर्दस्त वैश्विक दबाव है।

गौरतलब है कि, पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले की जिम्मेदारी जैश ने ही ली थी। इस हमले में 40 जवान शहीद हुए थे।

फ्रांस सरकार द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि फ्रांस मसूद अजहर को यूरोपियन यूनियन की आतंकवादी सूची में शामिल करने को लेकर बात करेगा

Full View

Tags:    

Similar News