‘वादाखिलाफी’ के रहे भाजपा सरकार के चार साल : अजय राय
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक अजय राय ने उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर चौतरफा विफल रहने का आरोप लगाते हुए कहा कि योगी का 4 वर्षों के कार्यकाल ‘वादाखिलाफी’ एवं ‘जंगलराज’ के लिए जाना जाएगा;
वाराणसी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक अजय राय ने उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर चौतरफा विफल रहने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को यहां कहा कि योगी आदित्यनाथ का चार वर्षों के कार्यकाल ‘वादाखिलाफी’ एवं ‘जंगलराज’ के लिए जाना जाएगा।
उन्होंने प्रदेश की विभिन समाचार पत्रों में आपराधिक घटनाओं से संबंधित प्रकाशित खबरों के संकलन वाला एक रंगीन पोस्टर जारी करते हुए संवाददाताओं से कहा कि भाजपा सरकार का चार वर्षों का कार्यकाल ‘वादाखिलाफी’ एवं ‘जंगलराज’ के लिए जाना जाएगा। स्थिति यह है कि अनेक आपराधिक घटनाओं की कई दिनों तक प्राथमिकी तक दर्ज नहीं हुई। पीड़ितों का उत्पीड़न आम बात है। सत्ताधारी नेताओं के कहने पर पुलिस अपराधियों को संरक्षण देती है।
श्री राय ने कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल एवं महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे के अलावा बड़ी संख्या में मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में पोस्टर जारी की गई। पोस्टर में खबरों के अलावा मुख्यमंत्री श्री योगी की भी रंगीन तस्वीर है।
उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वादों और कथित आदेशों के बावजूद कानून-व्यवस्था की स्थिति में तनिक भी सुधार नजर नहीं आ रहा। कोई दिन ऐसा नहीं जाता जब हत्या, लूट, अपहरण और बलात्कार की घटनाएं नहीं घटती हों। बुजुर्ग नागरिकों और बेटियों तक की सुरक्षा करने वाला कोई नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से लेकर राजधानी लखनऊ समेत पूरे समूचे प्रदेश में अपराधों पर नियंत्रण नहीं है। लोग आशंकाओं में जी रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लोकसभा का चुनावी मुकाबला कर चुके कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि राज्य में राज्य का प्रशासनिक तंत्र पंगु हो गया है। हाल में राज्य के विभिन्न हिस्सों में हुई आपराधिक घटनाओं के मामले में अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की उदासीनता स्थिति की गंभीरता को दर्शाती है। आजमगढ़ में ‘ट्रिपल मर्डर’, मुजफ्फरनगर में नाबालिग से चलती गाड़ी में रेप, बलिया में युवती से दरिंदगी, काकोरी के जंगल में महिला का शव मिलने, बहराइच में छह वर्षीय बालिका की निर्मम हत्या, लखीमपुर खीरी में छेड़छाड़ की रिपोर्ट न लिखे जाने पर युवती के कीटनाशक दवा पीकर जान देने, बापू भवन में क्षुब्ध किसान द्वारा खुद को आग लगाने जैसी घटनाएं बानगी भर हैं।
उन्होंने भाजपा सरकार पर जनता का सुख-चैन और शांति का दुश्मन होने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपनी ‘वादाखिलाफी’ के लिए भी याद की जाएगी जिसने किसानों, नौजवानों, गरीबों, पिछड़ों समेत सभी धोखा दिया है। यह सरकार हर मोर्चे पर विफल सबित हुई है।
कांग्रेस के सर्वश्री पटेल एवं चौबे ने आरोप लगाया कि वाराणसी में विकास के नाम पर हर तरफ भ्रष्टाचार हो रहा है। अपराधी आये दिन संगीन वारदातों को अंजाम दे रहे हें। महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर श्री पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पहले रोमियों स्क्वाड एवं पिंक बूथ दिखावे के रह गए हैं। मिशन शक्ति के नाम पर कोई प्रभावी कार्यवाही नज़र नहीं आई।