गुजरात आने जाने वाली चार ट्रेने चलेंगी परिवर्तित मार्ग से
सावलगी स्टेशनों के बीच चल रहे दोहरीकरण कार्य के कारण नॉन-इंटरलोक वर्किंग होने से गुजरात आने-जाने वाली चार ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलाई जायेंगी। ;
By : एजेंसी
Update: 2019-11-12 16:54 GMT
अहमदाबाद । मध्य रेलवे के कलाबुर्गी व सावलगी स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य से गुजरात की चार ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा ने मंगलवार को यूनीवार्ता को बताया कि मध्य रेलवे के कलाबुर्गी और सावलगी स्टेशनों के बीच चल रहे दोहरीकरण कार्य के कारण नॉन-इंटरलोक वर्किंग होने से गुजरात आने-जाने वाली चार ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलाई जायेंगी।
छब्बीस नवम्बर की 16501 अहमदबाद - यशवंतपुर तथा 24 नवम्बर की 16502 यशवंतपुर - अहमदाबाद एक्सप्रेस वाया अहमदनगर - पुणे - मिरज - हुबली होकर चलेगी । 24 नवम्बर की 19567 तूतीकोरिन - ओखा तथा 21 नवम्बर की 19568 ओखा - तूतीकोरिन एक्सप्रेस वाया कृष्णराजपुरम-हुबली-मिरज-पुणे होकर चलेगी।