आईटीएस में एक साथ चार हजार लोगों ने किया माउथ वॉश

आईटीएस द एजूकेशन ग्रुप ने मुख की सफाई के लिए लोगों को जागरूक करने की अनोखी पहल करते हुए तीनों संस्थानों आईटी एस डेंटल कॉलेज, ग्रेटर नोएडा, इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड साइंस, मोहन नगर एवं आईटीएस से;

Update: 2018-03-09 16:13 GMT

ग्रेटर नोएडा। आईटीएस द एजूकेशन ग्रुप ने मुख की सफाई के लिए लोगों को जागरूक करने की अनोखी पहल करते हुए तीनों संस्थानों आईटी एस डेंटल कॉलेज, ग्रेटर नोएडा, इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड साइंस, मोहन नगर एवं आईटीएस सेंटर फॉर डेंटल स्टडीज एण्ड रिसर्च, मुरादनगर के एक ही समय पर एक साथ 4000 से अधिक लोगों ने माउथ वॉश करके एक अनोखा कीर्तिमान स्थापित किया, जिसके कारण गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में आईटीएस- द एजूकेशन ग्रुप का नाम अंकित किया गया।

इस अवसर पर आईटीएस ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. आर. पी. चड्ढा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ग्रुप अपने चारों संस्थान में उच्च कोटि की प्रबंधकीय तथा तकनीकि शिक्षा एवं बेहरत स्वास्थ्य शिक्षा हेतु हमेशा से प्रयत्नशील रहा है। आईटीएस डेंटल कॉलेज, ग्रेटर नोएडा के निदेशक-प्रधानाचार्य डॉ. अक्षय भार्गव ने कहा कि आईटीएस- द एजूकेशन ग्रुप के दोनों संस्थान दंत चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी उच्च कोटि की शिक्षा पद्धति एवं बेहतर इलाज हेतु प्रसिद्ध है।

माउथ वॉश को विश्व रिकॉर्ड बनाने की खुशी में डॉ. भार्गव ने बताया कि भारतवर्ष में आज भी दांतों के इलाज हेतु लोग ज्यादा जागरूक नही हैं और दांतों के मर्ज को गंभीरता से नही लेते इसका मुख्य कारण लोगों में जागरूकता की कमी है। 

संस्थान का हमेशा से यह प्रयास रहा है कि संस्थान में आये मरीजों को छात्रों और अध्यापकों के माध्यम से दांतों में होने वाली बीमारियों के बारे में जागरूक किया जाए, संस्थान इसके लिये समय-समय पर ग्रामीणांचलों में कै प लगाकर लोगों को दांतों की सफाई, मसूढों की सफाई आदि के बारे में जानकारी देते रहते हैं। 

Full View

Tags:    

Similar News