जम्मू-कश्मीर के बारामूला में चार आतंकवादी ढेर
जम्मू एवं कश्मीर के बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सेना ने चार आतंकवादियों को मार गिराया;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-19 10:44 GMT
श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सेना ने चार आतंकवादियों को मार गिराया। पुलिस ने हालांकि इस घटना की पुष्टि नहीं की है क्योंकि मारे गए आतंकवादियों के शव बरामद नहीं हुए हैं।
सैन्य सूत्रों ने यह कहते हुए पुष्टि की कि मुठभेड़ गुरुवार शाम को उड़ी सेक्टर के बोनियार जंगलों में हुई थी।
उन्होंने कहा, "इस अभियान में चार आतंकी ढेर हुए हैं। इलाके में खोज अभियान जारी है।"