डीजल टैंकर में लगी भीषण आग से चालक सहित 4 झूलसे

राजस्थान में सीकर जिले के रींगस थाना क्षेत्र में रविवार को ढाबे के पास खड़े एक डीजल टैंकर में अचानक लगी भीषण आग से चालक- परिचालक सहित चार व्यक्ति बुरी तरह झुलस गए;

Update: 2020-05-11 03:08 GMT

सीकर। राजस्थान में सीकर जिले के रींगस थाना क्षेत्र में रविवार को ढाबे के पास खड़े एक डीजल टैंकर में अचानक लगी भीषण आग से चालक- परिचालक सहित चार व्यक्ति बुरी तरह झुलस गए।

हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 पर बावड़ी गांव के पास हुआ। जहां डीजल टेंकर ढाबे के पीछे खड़ा था। अचानक उस खड़े टेंकर में आग लग गई। जो देखते देखते उग्र हो गई। जिसकी चपेट में ढाबे का मालिक सहित चाल लोग आ गए। जो बुरी तरह झुलस गए।

सूचना पर रींगस नगर पालिका एवं परसरामपुरा औद्योगिक क्षेत्र की दमकल मौके पर पहुंची और आग को काबू में किया। हादसे में गंभीर रूप से झूलसे लोगों को रींगस के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां चारों का प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर होने पर जयपुर रैफर कर दिया गया।

सूत्रों के अनुसार नालोठ निवासी डीजल टेंकर चालक विक्रम सिंह एवं माल्यावास फुलेरा निवासी परिचालक रेवत सिंह एक ढाबे पर रुके। यहां टेंकर को ढाबे के पीछे खड़ा कर वह उससे उतर गए। इसी दौरान कुछ देर में टेंकर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जो देखते देखते उग्र हो गई। चालक व परिचालक सहित ढाबे के मालिक बावड़ी निवासी महावीर भांवरिया एवं हरलाल भावंरिया ने आग को बुझाने की कोशिश की। लेकिन, बुझने के बजाय आग ने उन चारों को चपेट में ले लिया। जिसमें वह बुरी तरह झुलस गए।

Full View

Tags:    

Similar News