इराक में अमेरिकी सैन्य अड्डे पर चार रॉकेट हमले
इराक की राजधानी बगदाद के समीप अमेरिकी सैन्य अड्डे पर चार राॅकेट हमले किये गये हैं।;
बगदाद । इराक की राजधानी बगदाद के समीप अमेरिकी सैन्य अड्डे पर चार राॅकेट हमले किये गये हैं।
इराक के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि बगदाद से करीब 30 किलोमीटर दूर अल-ताजी में अमेरिकी सैन्य अड्डे पर रविवार की शाम ये हमले किये गये।
अमेरिकी सेना की ओर से जारी बयान के मुताबिक उसने इराक और सीरिया में काताइब हिजबुल्ला के पांच ठिकानों पर हमला किया था और कुछ घंटों बाद ही अमेरिकी सैन्य अड्डे पर हमला किया गया। हमले में किसी के हताहत होने की रिपोर्ट नहीं है।
इराकी ज्वाइंट आपरेशंस कमांड के मीडिया कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक अमेरिकी सेना ने सीरिया की सीमा से सटे अल-कैम के समीप हश्द शाबी की 45वीं ब्रिगेड के मुख्यालय को लक्ष्य कर तीन हवाई हमले किये थे। इस हमले में हश्द साबी के डिप्टी कमांडर समेत चार सदस्य मारे गये थे।