नक्सलियों से मुठभेड़ में चार पुलिस कर्मी शहीद,आठ घायल

 छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में आज नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में दो उप निरीक्षकों सहित चार पुलिस कर्मी शहीद हो गए जबकि आठ जवान घायल हो गए;

Update: 2018-01-24 17:51 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में आज नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में दो उप निरीक्षकों सहित चार पुलिस कर्मी शहीद हो गए जबकि आठ जवान घायल हो गए।

विशेष पुलिस महानिदेशक(नक्सल आपरेशन)डी.एम.अवस्थी ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि कल रात नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक ने अबूझमाड इलाके में नक्सलियों की छह नम्बर कम्पनी के मौजूद होने की खुफिया सूचना पर आपरेशन लांच किया था और जवान घने जंगलों में आपरेशन के लिए निकले थे कि उनकी अरपानार के जंगलों में नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई।

उन्होने बताया कि लगभग एक घंटे चली मुठभेड़ में जिला पुलिस के दो उप निरीक्षकों सहित चार पुलिस कर्मी शहीद हो गए जबकि आठ जवान घायल हो गए।

घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हेलीकाप्टर से राजधानी रायपुर लाया गया है और उन्हे अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। उन्होने बताया कि इनमें से कुछ की हालत गंभीर है।

इस मुठभेड़ में नक्सलियों के भी नुकसान की संभावना जताते हुए उन्होने कहा कि पुलिस पार्टी को लौटने के बाद ही इस बारे में कोई जानकारी मिल सकती है।

उन्होने बताया कि अभी भी सुरक्षा बल इस इलाके में आपरेशन में जुटे है और वहां पर अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया है।
पुलिस के आला अधिकारी भी इलाके में पहुंच गए है।


 

Tags:    

Similar News