सड़क हादसे में 4 तीर्थ यात्रियों की मौत, दो घायल

आंध्र के चितूर जिले के नागरी में राज्य परिवहन निगम की बस और कार में टक्कर होने के कारण मंगलवार रात चार तीर्थ यात्रियों की मौत हो गयी तथा दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए;

Update: 2019-07-24 03:09 GMT

चितूर। आंध्र के चितूर जिले के नागरी में राज्य परिवहन निगम की बस और कार में टक्कर होने के कारण मंगलवार रात चार तीर्थ यात्रियों की मौत हो गयी तथा दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। 

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना से समय पीड़ित तिरुमाला में भगवान बालाजी के दर्शन करने के बाद कार से तमिलनाडु जा रहे थे। इसी दौरान नागरी में चितूर आ रही राज्य परिवहन निगम की बस से कार की टक्कर हो गयी, जिसके कारण चार लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। 

इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायलों को उपचार के लिए नागरी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

Full View

Tags:    

Similar News