पाकिस्तान में सिलेंडर फटने से चार लोगों की मौत
पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक वैन में सिलेंडर फटने से चार लोगों की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-19 14:16 GMT
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक वैन में सिलेंडर फटने से चार लोगों की मौत हो गई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, दुर्घटना में 10 लोग घायल हुए हैं। वैन तनड़ो मस्ती खान कस्बे से सेहवान शरीफ के लिए जा रही थी कि तभी वैन में अचानक विस्फोट हो गया।
विस्फोट के बाद आग लग गई जिसकी चपेट में आने से घटनास्थल पर ही तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक शख्स ने अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया।
अधिकारियों ने दुर्घटना का कारण वाहन की खस्ता हालत बताई है।