रोहिणी में सीवर लाइन में फंसे चार लोग, रेस्क्यू टीम ने बरामद किया 1 शव

दिल्‍ली के रोहिणी सेक्टर 16 में सीवर लाइन में चार लोग फंसे होने की खबर सामने आई है। सीवर लाइन में फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच चुकी हैं और बचाव अभियान जारी है;

Update: 2022-03-30 05:37 GMT

नई दिल्ली। दिल्‍ली के रोहिणी सेक्टर 16 में सीवर लाइन में चार लोग फंसे होने की खबर सामने आई है। सीवर लाइन में फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच चुकी हैं और बचाव अभियान जारी है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में आज दो अलग-अलग जगहों पर सीवर साफ कर रहे चार कर्मचारियों की मौत हो गई जबकि एक अन्य अस्पताल में भर्ती है।पुलिस के मुताबिक चारों के शरीर में कोई गतिविधि नहीं दिख रही है।

सीवर काफी गहरा है और संकरा होने के कारण बचाव कार्य देर रात तक चल रहा था। जीसीबी मशीन की मदद से पहले मैनहोल को चौड़ा कर नीचे उतरने की कोशिश की गई। लेकिन बीच में लिंटर आ जाने से काम रोकना पड़ा। बाद में उन्हें निकालने के लिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया।

Full View

Tags:    

Similar News