कार के नहर में गिरने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में संगरिया थाना क्षेत्र में आज सुबह कार के नहर में गिर जाने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो को बचा लिया गया।;

Update: 2019-10-04 13:05 GMT

श्रीगंगानगर । राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में संगरिया थाना क्षेत्र में आज सुबह कार के नहर में गिर जाने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो को बचा लिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार संगरिया में रिश्तेदार के आये हुए हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में छाजियास थाना क्षेत्र के लिंबी गांव निवासी राजेश (40) परिवार के साथ सुबह सार्दूल ब्रांच नहर से कुछ दूरी पर बने एक मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए जा रहा था कि नाथवाना के पुल की तरफ आते समय उनकी कार अचानक बेकाबू हो गई और नहर में जा गिरी।
कार के नहर में गिरते समय उसकी खिड़की खुल जाने से राजेश की पत्नी कमलेश एवं पुत्री कोमल कार से बाहर निकल गये और इन दोनों को लोगों ने बचा लिया जबकि हादसे में राजेश, पुत्री खुशी, वंदना तथा पुत्र कुणाल को नहीं बचाया जा सका।

हादसे में घायल कमलेश एवं कोमल को संगरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दोनों को हनुमानगढ़ भेज दिया गया। घटनास्थल पर थाना प्रभारी इंद्रकुमार वर्मा और नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी सत्यनारायण भी पहुंचे। शवों को संगरिया के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया।

Full View

Tags:    

Similar News