मेक्सिको में हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, चार लोगों की मौत

मेक्सिको के दक्षिणी राज्य मिकोआकन में आज हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो पायलट समेत चार लोगों की मौत हो गयी;

Update: 2019-07-25 11:16 GMT

मेक्सिको । मेक्सिको के दक्षिणी राज्य मिकोआकन में आज हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो पायलट समेत चार लोगों की मौत हो गयी।

प्रांतीय गवर्नर सिल्वानों ऑरेओलेस कोनेजो ने ट्विटर पर लिखा, “मुझे दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि हादसे में हेलिकॉप्टर के दो पायलट और एक पुलिस अधिकारी जोस मार्टिन गोडो कास्ट्रो तथा सोशल इंश्योरेंस सिस्टम के अधिकारी जर्मन ओर्टेगा की मौत हो गयी।”

उन्होंने आशंका जतायी कि खराब मौसम के कारण यह हादसा हुआ, हालांकि आधिकारिक जांच के बाद ही दुर्घटना के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।

 

Full View

Tags:    

Similar News