असम में ट्रक के पलटने से चार लोगों की मौत, 20 घायल
असम के लखीमपुर में शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक के पलट जाने से चार लोगों की मौत हो गयी और 20 अन्य घायल हो गये;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-02 14:15 GMT
गुवाहाटी। असम के लखीमपुर में शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक के पलट जाने से चार लोगों की मौत हो गयी और 20 अन्य घायल हो गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक मजदूरों को नजदीक से निर्माण स्थल ले जा रहा था। तेज रफ्तार ट्रक के चालक ने अचानक से ब्रेक लगाया जिसके कारण ट्रक रोड के बीच में ही पलट गया।
दुर्घटना में चार मजदूर मारे गये और 20 अन्य घायल हो गये। घायलों को नजदीकी अस्पताल मेें भर्ती कराया गया है।