अमेरिका के सिनसिनाटी में गोलीबारी, हमलावर सहित चार लोगों की मौत
अमेरिका के ओहायो के सिनसिनाटी में गोलीबारी में हमलावर सहित चार लोगों की मौत हो गई जबकि पांच घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2018-09-07 10:49 GMT
वाशिंगटन। अमेरिका के ओहायो के सिनसिनाटी में गोलीबारी में हमलावर सहित चार लोगों की मौत हो गई जबकि पांच घायल हो गए।
सिनसिनाटी पुलिस विभाग ने ट्वीट कर बताया, 'इस हमले में पांच लोग घायल हो गए, जबकि तीन की मौत हो गई। संदिग्ध हमलावर भी मारा गया।"
यह घटना 30 मंजिली इमारत में हुई। इस इमारत में फिफ्थ थर्ड बैंक और अन्य ऑफिस थे।
पुलिस ने कहा कि बंदूकधारी गोलीबारी करते हुए बैंक की लॉबी में घुसा।
अभी यह स्पष्ट नहीं है कि क्या बंदूकधारी ने खुद को गोली मारी या पुलिसकर्मियों ने उसे मार गिराया।
बंदूकधारी की अभी पहचान नहीं हो पाई है।