गुजरात में बारिश के कारण चार लोगों की मृत्यु

गुजरात में अलग-अलग स्थानों पर बारिश के कारण एक महिला सहित चार लोगों की मौत;

Update: 2019-07-21 16:29 GMT

भावनगर/ बोटाद। गुजरात में अलग-अलग स्थानों पर बारिश के कारण एक महिला सहित चार लोगों की मौत हो गयी है।

पुलिस ने कहा कि भावनगर जिले के बोरतलाव क्षेत्र में आज सुबह बरसात के दौरान सत्यनारायण सोसायटी निवासी बिजल परमार (72) की हादानगर और जीआईडीसी के बीच के नाले में बह जाने से मौत हो गयी। 

एक अन्य घटना में बोटाद जिले के पालियाद क्षेत्र के तुरखा गांव में शनिवार को एक झोपड़ी पर बिजली गिरने से दो खेतिहर मजदूर बुरी तरह से झुल गये।

उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान महेश जी. झापडिया (23) और महेश डी. झापडिया (21) के रूप में हुयी है। दोनों चचेरे भाई थे।

दाहोद जिले के देवगढ बारिया के झापटिया गांव में बिजली गिरने से मणीबेन (40) की मौके पर ही मौत हो गयी।

Full View

 

Tags:    

Similar News