बिहार में भारतीय पुलिस सेवा के 4 अधिकारियों का तबादला
बिहार सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के तीन अधिकारियों का तबादला कर दिया वहीं पदस्थापन को प्रतीक्षारत एक आईपीएस को नई जिम्मेवारी सौंपी है;
पटना। बिहार सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के तीन अधिकारियों का तबादला कर दिया वहीं पदस्थापन को प्रतीक्षारत एक आईपीएस को नई जिम्मेवारी सौंपी है।
गृह विभाग की आज यहां जारी अधिसूचना के अनुसार, गोपालगंज सदर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) विनय तिवारी को पटना (मध्य) का नगर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। वहीं, आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) के पुलिस अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद को पुलिस उप महानिरीक्षक (रेलवे) की जिम्मेवारी सौंपी गयी है।
पटना (मध्य) के नगर पुलिस अधीक्षक पी. के. दास को पदस्थापन की प्रतीक्षा में रखा गया है तथा उन्हें पुलिस मुख्यालय को रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है। वहीं, पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत आईपीएस अधिकारी संजय सिंह को महानिरीक्षक (प्रोविजन), पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है।