लक्जरी वाहन के पेड से टकराने से चार की मौत, 3 घायल

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के कोडेनार थाना क्षेत्र में आज एक लक्जरी वाहन के पेड़ से टकरा जाने से चार लोगों की मौत हो गई;

Update: 2019-10-29 01:03 GMT

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के कोडेनार थाना क्षेत्र में आज एक लक्जरी वाहन के पेड़ से टकरा जाने से चार लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए, जिन्हें जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार आंध्र प्रदेश के विशाखापटनम का एक परिवार सुबह ट्रेन से दंतेवाड़ा पहुंचा। वहां मां दंतेश्वरी के दर्शन के उपरांत वे सभी एक वाहन से चित्रकोट स्थित जल प्रपात देखने जगदलपुर की ओर रवाना हुए। रास्तें तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर किलेपाल के समीप एक पेड़ से टकरा गया। दुर्घटना में दो महिलाएं प्रोफेसर सुनीता और एक अन्य महिला रिश्तेदार सीतम्मा पेटा की घटना स्थल पर मौत हो गयी और पांच अन्य घायल हो गये।

घायलों को जगदलपुर ले आया गया, जहां इलाज के दौरान लक्ष्मण राव और एक अन्य रिश्तेदार वी रेमेश ने उपचार के दौरान दमतोड़ दिया। दुर्घटना में घायल अंनत, अतुल, और वाहन चालक पवन नेताम गंभीर है, जिनका इलाज जगदलपुर स्थित मेडिकल काॅलेज में चल रहा है।

Full View

Tags:    

Similar News