साबरमती नदी में चार ने लगायी छलांग, दो की मौत
गुजरात में अहमदाबाद शहर की साबरमती नदी में आज चार लोगों ने छलांग लगा दी जिनमें से एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गयी।;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-20 13:56 GMT
अहमदाबाद । गुजरात में अहमदाबाद शहर की साबरमती नदी में आज चार लोगों ने छलांग लगा दी जिनमें से एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गयी।
अग्निशमन अधिकारी स्वरूपदान गढवी ने बताया कि किसी कारण से दो महिलाएं पूर्वाह्न बोटिंग प्वाइंट से साबरमती नदी में कूद गयीं। इसी दौरान उन्हें बचाने एक सुरक्षा गार्ड भी नदी में कूदा। एक महिला और सुरक्षा गार्ड की मौके पर मौत हो गयी जबकि एक महिला को निकालकर अस्पताल भेज दिया गया। थोड़ी देर बाद सुभाष पुल से एक अन्य व्यक्ति ने नदी में छलांग लगा दी। उसे बचा लिया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पायी है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।