श्रीनगर में ग्रेनेड हमले में चार जख्मी
श्रीनगर में हबाक चौक पर आतंकियों ने सीआरपीएफ की एक पोस्ट पर ग्रेनेड से हमला कर दिया;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2020-01-08 17:31 GMT
--सुरेश एस डुग्गर--
जम्मू। श्रीनगर में हबाक चौक पर आतंकियों ने सीआरपीएफ की एक पोस्ट पर ग्रेनेड से हमला कर दिया। इस हमले में चार स्थानीय नागरिक घायल हो गए हैं। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों के खिलाफ तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक, आतंकियों ने अपरान्ह करीब दो बजे सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड फेंका है। पुलिस ने बताया कि इस दौरान चार नागरिक घायल हो गए हैं। अभी तक घायलों की पहचान नहीं हो पाई है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में दाखिल कराया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इस बीच, सीआरपीएफ पीआरओ पंकज सिंह ने कहा कि आतंकियों ने सीआरपीएफ शिविर से 150 फीट की दूरी पर ग्रेनेड फेंका है।