एसी में विस्फोट से चार घायल

गुजरात में सूरत के मांडवी क्षेत्र में आज एक कंपनी के एसी प्लांट में हुए विस्फोट में चार लोग घायल हो गये;

Update: 2017-08-18 19:53 GMT

सूरत। गुजरात में सूरत के मांडवी क्षेत्र में आज एक कंपनी के एसी प्लांट में हुए विस्फोट में चार लोग घायल हो गये।

पुलिस ने बताया कि करंज जीआईडीसी इलाके में सुरभी इंडस्ट्रीज के एसी प्लांट में चार कारीगर मरम्मत का काम रहे थे। उसी दौरान एसी की कोइल में अचानक विस्फोट हो गया।

इस हादसे में एयर फ्रेम कूलींग कंपनी के चार कारीगर घायल हो गये। चारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।

Tags:    

Similar News