एक सप्ताह में चार शिकारी गिरफ्तार

 राजस्थान में अलवर के सरिस्का बाघ अभ्यारण में वन्यजीवों का शिकार करने के आरोप में दबिश देकर कल एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है;

Update: 2017-06-19 17:28 GMT

अलवर। राजस्थान में अलवर के सरिस्का बाघ अभ्यारण में वन्यजीवों का शिकार करने के आरोप में दबिश देकर कल एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

सरिस्का बाघ परियोजना की टीम ने आजबगढ़ रेंज में दबिश देकर एक शिकारी को गिरफ्तार किया है।

गत एक सप्ताह में चार शिकारी गिरफ्तार किये गये है। टीम ने अजबगढ़ रेंज में दबिश देकर सिलीबावडी निवासी मोहरिया बावरिया को गिरफ्तार किया जिसके पास से सांभर का 200 ग्राम मास, एक छुर्रा, तराजू , बाट एक थैला बरामद किया है।

Tags:    

Similar News