49.500 किलो गांजे के साथ चार गांजा तस्कर गिरफ्तार

अवैध नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत रायपुर की सीमा पर पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए 49.500 किलो गांजे के साथ चार आरोपियों को पकड़ा है;

Update: 2020-12-18 08:48 GMT

रायपुर। अवैध नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत रायपुर की सीमा पर पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए 49.500 किलो गांजे के साथ चार आरोपियों को पकड़ा है पकड़े गये गांजे की कीमत ढाई लाख से अधिक की बताई जा रही है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है। दोनों ही मामलों में पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी जिस पर पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। आरंग पुलिस ने जिस आरोपी पकड़ा है वह महाराष्ट्र आरटीओ से पास कार है जिसके चालक धमतरी से गांजा लेकर उत्तर प्रदेश लेकर जा रहा था वहीं तीन आरोपियों को रायपुर पुलिस ने टाटीबंध के पास से गिरफ्तार किया ये आरोपी पड़ोसी प्रांत ओडि़शा से गांजा लाकर रायपुर में बेच रहे थे।  

आरंग थाना प्रभारी लेखधर दीवान से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलने पर नयापारा रोड में ओडक़ा रेलवे फाटक के पास नाकेबंदी करके महाराष्ट्र आराटीओ से पास  स्विफ्ट कार एम एच 03 जेड 8319 को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार में 11 बड़े पैकेट में 28 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद हुआ जिसकी अनुमानित कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम 25 वर्षीय प्रभात सिंह सोनपुर जिला छपरा बिहार का निवासी बताया है। जिससे पूछताछ करने पर उसने पुलिस को बताया कि वह गांजा को धमतरी से लेकर चित्रकूट उत्तरप्रदेश ले जा रहा है। आरोपी ने यह भी बताया है कि इससे पहले भी वह धमतरी से गांजे की खेप लेकर जा चुका है। 

आमानाका पुलिस पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि कार क्रमांक सीजी 06 जीई 6006 में तीन व्यक्ति गांजा लेकर सरायपाली से दुर्ग की ओर जा रहे हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने सरोना ओवर ब्रिज के दोनों ओर घेरा बंदी कर रिंग रोड मुख्य मार्ग पर मुर्गन ट्रांसपोर्ट के पास नाकेबंदी की और वाहनों की चेकिंग शुरू की। इस बीच तीनों आरोपी भी मुखबीर द्वारा बताये गये कार नंबर से वहां आ पहुंचे जिसे पुलिस ने रोक लिया। पुलिस ने जब उनकी कार की तलाशी तो 21 किलो गांजा उन्हें मिला।

पुलिस ने कार सवार तीनों आरेपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। पुलिस गांजा डिलीवरी लेने वाले व्यक्तियों का भी पता लगा रही है। गिरफ्तार किए गये आरोपियों में सरायपाली निवासी 36 वर्षीय सूर्यकांत नाग बलांगीर ओडि़शा निवासी 24 वर्षीय उमेश मनहीरा तथा चारामा  के 29 वर्षीय निवासी धीरेंद्र मिश्रा इस धंधे में शामिल हैं जो राज्य के अलग अलग क्षेत्रों में अवैध रूप से गांजे की सप्लाई करते है। गिरफ्तार किए गये तीनों के खिलाफ धारा 20 ख  एनडीपीसी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई। 
 

Full View

Tags:    

Similar News