वियतनाम के रेस्तरां में आग लगने से चार लोगों की मौत

वियतनाम के विन्ह फुक प्रांत में आज एक रेस्तरां में आग लगने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गये;

Update: 2019-12-07 12:49 GMT

हनोई । वियतनाम के विन्ह फुक प्रांत में आज एक रेस्तरां में आग लगने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गये।

स्थानीय मीडिया के अनुसार रेस्तरां में आग आज तड़के साढ़े तीन बजे लगी और इसके बाद इसने पड़ोस के मकानों को भी अपनी लपेट में ले लिया।

आग लगने के बाद कुछ लोग इमारत से भाग कर बाहर निकल गए जबकि कुछ अन्य ने जान बचाने के लिए दूसरी मंजिल से कूद गये।

इस वर्ष वियतनाम में विस्फोट और आग लगने की घटना 3,454 घटनाएं हुई है जिसमें 88 लोगों की मोत हो गयी और 160 अन्य घायल हुए हैं। इसके अलावा बड़े स्तर पर संपत्ति का भी नुकसान हुआ।
 

Full View

Tags:    

Similar News